लहार क्षेत्र में दो स्थानों से चोरी हुए पांच लाख के विद्युत पोल, मामला दर्ज

दोनों मामलों में पुलिस ने एक ही ठेकेदार और उसके सुपरवाइजर और दो चालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

Amit Sengar
Published on -

Bhind News : मध्य प्रदेश के भिंड जिले के लहार क्षेत्र में बिजली के खंबों की चोरी के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने एक ठेकेदार, सुपरवाइजर, दो वाहन चालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। लहार और रावतपुरा थाने में दर्ज इन मामलों में बिजली कंपनी के सहायक यंत्री की शिकायत पर कार्रवाई की गई है। चोरी गए विद्युत खंबों की कीमत करीब पांच लाख रुपए बताई गई है।

लहार थाना क्षेत्र में रविवार शाम को बिजली कंपनी के सहायक यंत्री निरंजन सनोडिया ने सूचना दी कि भिण्ड-भांडेर रोड बाइपास मार्ग के पास रखे सात लोहे के पोल पिकअप वाहन में लोड कर चोरी किए जा रहे हैं। मौके पर पहुंचने पर ठेकेदार ध्यानंद भदौरिया एवं सुपरवाइजर राजेश मौजूद थे। हालांकि स्थानीय लोगों ने बताया कि पोल से भरा वाहन भिण्ड की ओर गया है। सहायक यंत्री ने वाहन क्रमांक एमपी 07 जेडई 8893 का पीछा करते हुए लपवाह्य के पास उसे रोका। वाहन में सात बिजली के लोहे के पोल जब्त किए गए। वाहन चालक रंजीत राठौर ने स्वीकार किया कि वह यह पोल राजेश के कहने पर ले जा रहा था। लहार थाना पुलिस ने ठेकेदार ध्यानेन्द्र भदौरिया, सुपरवाइजर राजेश और चालक रंजीत राठौर पर मामला दर्ज कर लिया है।

पांच लोहे के पोल जब्त

इसी दिन रावतपुरा थाना क्षेत्र में सहायक यंत्री रोहित गुप्ता ने शिकायत दर्ज कराई कि 33 केवी लाइन के लिए रखे पांच लोहे के खंबों को महिंद्रा वाहन क्रमांक एमपी 07 जीबी 0526 6 में चोरी कर ले जाया जा रहा है। सूचना पर उनकी टीम मौके पर पहुंची और वाहन को घेरकर पकड़ा। वाहन में पांच लोहे के पोल जब्त किए गए।

जाँच में जुटी पुलिस

वाहन चालक दीपक नागर ने पूछताछ में बताया कि वह खंबे ठेकेदार ध्यानेंद्र भदौरिया, सुपरवाइजर राजेश राठौर और ठेकेदार राजेश चौरसिया के कहने पर ले जा रहा था। रावतपुरा थाना पुलिस ने वाहन, चोरी के खंबे जब्त कर आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है। इन दोनों मामलों में पुलिस ने एक ही ठेकेदार और उसके सुपरवाइजर और दो चालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News