Bhind News : गांजा तस्कर के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार

Amit Sengar
Published on -

Bhind Crime News : प्रदेश में चल रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत भिंड पुलिस अवैध शराब व अवैध मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त करने वालों के विरुद्ध लगातार एक्शन ले रही है। इसी क्रम में मेहगांव पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 17 किलो गांजा तस्करों से पकड़ा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

यह है पूरा मामला

थाना प्रभारी मेहगावं निरीक्षक वरुण तिवारी को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति सोनी रेलवे स्टेशन के पास काले रंग का बैग लिये हुए खड़ा हुआ है। तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये उक्त गठित टीम मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर हुलये जैसा एक व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया। उक्त व्यक्ति पुलिस टीम को आता देख भागने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा चारो तरफ से घेराबन्दी कर पकड लिया गया। तथा व्यक्ति से उसका नाम व पता पूछने पर अपना नाम बसीम पुत्र भूरा खाँ उम्र 26 साल नि0 ग्राम तेवडा थाना ककरौली जिला मुजफ्फर नगर उ0प्र0 का होना बताया गया एवं पुलिस टीम द्वारा काले बैग की तलाशी लेने पर 03 पैकिट जो कि खाकी रंग के टैप मे लिपटे हुये थे पैकिट खोलने पर उसमें 16 किलो 995 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (गाँजा ) भरा हुआ मिला। इसकी बाजार कीमत 3,60,000 बताई जा रही है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”