Bhind News : भिंड पुलिस ने 4 दिन पहले हुई हत्या का खुलासा करते हुए हत्या में शामिल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, आरोपियों पर 40 हजार रुपये का इनाम घोषित था, पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 315 बोर के दो कट्टे और दो बाइक बरामद की है, कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ NSA की कार्रवाई की है।
हत्या के आरोपियों पर पुलिस ने घोषित किया 10-10 रुपये का इनाम
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों 5 सितंबर को रसक लाल मैरिज गार्डन के सामने वाली गली में नीलेश जाटव नाम के युवक की कुछ बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी, एसपी मनीष खत्री ने हत्या को गंभीरता से लिया और और आरोपियों पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया।
एक घर में छिपे होने की सूचना पर पुलिस हुई एक्टिव
पुलिस ने मुखबिर तंत्र मजबूत किया, एडिशनल एसपी, सीएसपी ने भी सिटी कोतवाली, साइबर सेल की टीमों को आरोपियों की तलाश में लगाया, इनाम घोषित होने के बाद आरोपी छिप गये, इस बीच पुलिस को मुखबिर से खबर मिली कि आरोपी मुडियाखेडा में एक घर में छिपे हैं।
घर को घेरकर 40 हजार के इनामी 6 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने सूचना को गंभीरता से लिया और अलग अलग टीमें बनाकर उस घर की घेराबंदी की जहाँ आरोपी छिपे थे, पुलिस की चौतरफा घेराबंदी से आरोपी भाग नहीं पाए, पुलिस ने यहाँ से 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया तलाशी लेने पर बदमाशों के पास से 315 बोर के दो देशी कट्टे और दो चले हुए (खाली ) राउंड मिले और दो मोटरसाइकिल मिली जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया , पुलिस आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है।