Bhind News : केंद्र व प्रदेश सरकारें किसानों को लेकर नए-नए कानून बना रही हैं साथ ही उन्हें कई तरह से राहत दिलाने का काम भी कर रही हैं। इसी के लिए शासन ने किसानों के हित के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की व्यवस्था की है। लेकिन जिले के कई कर्मचारी व अधिकारी शासन की इन योजनाओं पर पलीता लगाने का काम कर रह हैं और किसानों को बेवजह परेशान करने अमादा हैं। ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के भिंड जिले से आ रहा है जहाँ एक किसान छबि लाल से पटवारी के द्वारा सम्मान निधि दिलाने के लिए पैसे मांगे गए थे पैसे ना देने पर पटवारी द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।
यह है मामला
बता दें कि लहार तहसील के अंतर्गत ग्राम रिनिया में फरियादी किसान छबिलाल जाटव ने इसकी शिकायत क्षेत्र के विधायक नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविन्द सिंह से की। तब डॉ गोविन्द सिंह ने शासन और प्रशासन दोनों पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन्दा व्यक्ति को मरा घोषित करना शिवराज की सरकार में ही हो सकता है। आगे उन्होंने कहा कि फरियादी किसान एस डीएम, तहसीलदार व जिला कलेक्टर के चक्कर काट रहा है लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं की।
साथ ही उन्होने आरोप भी लगाए की शिवराज सरकार कहती है कि भ्रष्टाचारियों को छोडूंगा नहीं, और हम जमीन में गाड़ देंगे। अभी तक कितने गाड़ दिए यह भी बताएं। और मेरे साथ जिंदा छबीलाल खड़ा है इसका हक इसको दिलाएं व दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें।
भिंड से सचिन शर्मा