Bhind News : मध्य प्रदेश के भिंड जिले की लहार थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की बड़ी खेप को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। पुलिस ने 25 किमी पीछा कर डोडा-चूरा से भरे ट्रक को जब्त किया है। ट्रक में 3600 किलो डोडाचूरा भरा मिला है। तीन तस्कर भी गिरफ्तार किए हैं। आरोपियों ने ट्रक में अफीम ( डोडाचूरा) की 180 बोरी रखकर ऊपर से केला भर रखा था।
यह है मामला
लहार थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रक में बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ तस्करी के लिए पंजाब जा रहा है। जिसमें अफीम ( डोडाचूरा) भरा है। ये सूचना पर लहार और मिहोना थाना पुलिस को तैनात किया गया। इस दौरान मुखबिर द्वारा बताया गया ट्रक आता दिखाई दिया। सड़क पर पुलिस देखकर ड्राइवर ने ट्रक की स्पीड तेज कर दी। ट्रक की स्पीड इतनी तेज थी, कि सड़क पर खड़े पुलिस वाहन में टक्कर होते बाल-बाल बच गई। ट्रक भागता देखकर पुलिस ने भी उसका पीछा करना शुरू कर दिया। ड्राइवर ने ट्रक को करीब 25 किमी दूर तक भगाया। लेकिन पुलिस ने रावतपुरा सोनी के पास से ट्रक को पकड़ लिया। पुलिस को देख वाहन चालक मौके से भाग गया। पीछा कर रही पुलिस ने तीन लोगों को पकड़ लिया।
बता दें कि पुलिस ने ट्रक क्रमांक DD 01 M 9378 को जब खंगाला तो ट्रक में ऊपर केला रखा था। केला के नीचे 180 बोरियां रखी थी। प्रत्येक बोरी में 20 किलो डोडाचूरा था। यानी कुल 3600 किलो डोडाचूरा मिला है। इस डोडाचूरा की कीमत ढाई करोड़ रुपये है। पुलिस ने पहले ट्रक मालिक को दबोच लिया। इसके बाद पुलिस ने दो अन्य आरोपी पकडे। ये आरोपियों को पुलिस ने दतिया जिले से पकड़ा। ये आरोपी राजस्थान के रहने वाले है। हालांकि भिंड पुलिस इस मामले में पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि इस तस्करी में कौन कौन जुड़ा है?
दरअसल, भिंड पुलिस की अफीम को लेकर सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है। इतनी बढ़ी तादाद में अफीम का डोडाचूरा पकड़े जाने के बाद सरकारी एजेंसियों के कान खड़े हो गये। भिंड पुलिस ने नारकोटिक्स ब्यूरो ग्वालियर के अफसरों को मामले की सूचना दे दी है। इस मामले नारकोटिक्स ब्यूरो समेत अन्य एजेंसियां भी पूछताछ करेगी।