Bhind News : प्रदेश में डिजिटल अरेस्ट के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के भिंड जिले से सामने आ रहा है। जहाँ एक युवती को डिजीटल अरेस्ट कर 98888 रुपए ऐंठ लिए है। पीड़िता ने इसकी शिकायत सिटी कोतवाली पुलिस से की पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार 24 वर्षीय रौनक अग्रवाल पुत्री मनीष अग्रवाल निवासी बंगला बाजार भिण्ड ने बताया कि वह घर में दादी के पास थी, तभी मोबाइल पर एक व्यक्ति ने 9691416544 नंबर से कॉल किया और खुद को कुरिअर कंपनी फेडेक्स का कर्मचारी बताया। उनसे कहा कि आपके नाम से एक पार्सल मुंबई से ताइवान भेजा जा रहा था। जिसे कस्टम विभाग ने आपत्तिजनक सामग्री पाए जाने के कारण जब्त कर लिया है।
ठगों ने ऐसे चुंगल में फंसाया
इस पर रौनक ने कहा कि मेरा कोई ऐसा पार्सल नहीं है, तब उसने आधार नंबर और एड्रेस भी बताया और कहा आपके खिलाफ पुलिस रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है व हम इस कॉल को अंधेरी ईस्ट, मुबई पुलिस स्टेशन से कनेक्ट कर रहे हैं। इसके बाद उन्होंने पुलिस अधिकारी बनकर कहा कि हम आपको नारकोटिक्स ब्यूरो से जोड रहे हैं और मुझे मेरी स्काइप आइडी पर अपनी स्काइप आइडी से कॉल किया। उन्होंने कहा कि यह मनी लॉन्ड्रिग का केस है और हम रिजर्व बैंक से आपका बैंक खाता फीज करवा देंगे आपके बैंक खाते की जाँच के लिए आप तुरंत 98888 रुपए का शुल्क जमा कराइए।
जाँच में जुटी पुलिस
झांसे में आकर युवती ने आरोपियों के खाते में ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर कर दिए, लेकिन जब ठगों ने दोबारा पैसों की डिमांड की तो रौनक को शक हुआ और उसने फोन काट दिया। पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस में की पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ऑनलाइन ठगी से रहे सतर्क
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि, वो ऑनलाइन फ्रॉड को लेकर सतर्क रहें। किसी भी अननोन नंबर से कॉल, संदिग्ध लिंक या ईमेल से सावधान व सतर्क रहें।