Bhind News : भिंड पुलिस ने 1 क्विंटल गांजे के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

Published on -
crime news

भिंड ,सचिन शर्मा। भिंड पुलिस (Bhind Police) को गांजा तस्करी (Hemp Smuggling) मामले में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां पुलिस ने डॉग स्क्वाड टीम की मदद से एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, साथ ही आरोपी के पास से पुलिस ने 1 क्विंटल गांजा (1 quintal ganja) भी बरामद किया है। कार्रवाई के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है।

यह भी पढ़ें…T20 World Cup : टीम से बाहर होने वाले थे हार्दिक पांड्या, धोनी ने ऐसे बचाया

रौन थाना प्रभारी उदय भान सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना मिली थी कि रौन थाना इलाके में बड़ी मात्रा में गांजे की तस्करी हो रही है। सूचना पर पुलिस ने टीम गठित कर सर्चिंग शुरू की, सर्चिंग के दौरान पुलिस को एक संदिग्ध व्यक्ति गांजा बेचने के लिए जाते हुए दिखा जिसके बाद व्यक्ति से पूछने पर उसने अपना नाम शिवम भारद्वाज बताया, शिवम की तलाशी लेने पर पुलिस को उसके पास से 10 किलो गांजा मिला। पकड़े गए आरोपी से जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तब भी आरोपी ने मुंह नहीं खोला, जिसके बाद पुलिस ने डॉग स्क्वाड टीम की मदद से बाकी बचा हुआ नब्बे/90 किलो गांजा पकड़ने में सफलता मिली। बता दें कि आरोपी ने गांजा एक भूसे वाले कमरे में छुपा रखा था, जहां से डॉग स्क्वायड टीम ने उसे ढूढ़ निकला। बाद में आरोपी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर कोर्ट भेजा है।

Bhind News : भिंड पुलिस ने 1 क्विंटल गांजे के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें… MP News: इन अधिकारी-कर्मचारी के लिए शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, समिति गठित


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News