Bhind News: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, किसान की हत्या करने वाले दो आरपी गिरफ्तार, एक फरार

आरोपियों के द्वारा फरियादी के साथ राजीनामा को लेकर बात की गई। जब किसान ने राजीनामा करने से मना कर दिया तो उसके साथ मारपीट की और शराब डालकर आग लगाकर हत्या कर दी।

Shashank Baranwal
Published on -
arrest Crime

Bhind News: मध्य प्रदेश की भिंड जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, अभी एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर बताया जा रहा है, जिसको पकड़ने के लिए पुलिस सर्च कर रही है।

शराब डालकर आग लगाया

दरअसल, भिंड जिले के बरथरा निवासी फरियादी मंगलसिंह पिता चुक्खू सेन उम्र 44 साल की बेटी से लगभग डेढ़ महीने पहले गांव के दो लोगों ने छेड़छाड़ की थी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले को लेकर आरोपियों द्वारा फरियादी के साथ राजीनामा को लेकर दबाव बना रहे थे। वहीं, 12 मई को फरियादी अपने परिवार के साथ खेत में फसल की रखवाली के लिए गया था। वहां आरोपियों के द्वारा फरियादी के साथ राजीनामा को लेकर बात की गई। जब किसान ने राजीनामा करने से मना कर दिया तो आकाश कौरव, बलवीर कौरव और जनवेद कौरव मारपीट की और बाद में किसान पर शराब डालकर आग लगा दी।

तीसरे आरोपी की तलाश जारी

दबोह थाना टीआई राजेश शर्मा के मुताबिक, मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात को पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी अपने घर पर हैं। इस दौरान पुलिस ने घर पर दबिश देकर आरोपी आकाश पिता नारायण सिंह कौरव और बलवीर पिता पन्नालाल कौरव को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, तीसरा आरोपी जनदेव कौरव फरार हो गया। इस फरार आरोपी को पकड़ने के लिए दबोह, आलमपुर, असवार के अलावा यूपी के सटे इलाको में दबिश दी जा रही है।


About Author
Shashank Baranwal

Shashank Baranwal

पत्रकारिता उन चुनिंदा पेशों में से है जो समाज को सार्थक रूप देने में सक्षम है। पत्रकार जितना ज्यादा अपने काम के प्रति ईमानदार होगा पत्रकारिता उतनी ही ज्यादा प्रखर और प्रभावकारी होगी। पत्रकारिता एक ऐसा क्षेत्र है जिसके जरिये हम मज़लूमों, शोषितों या वो लोग जो हाशिये पर है उनकी आवाज आसानी से उठा सकते हैं। पत्रकार समाज मे उतनी ही अहम भूमिका निभाता है जितना एक साहित्यकार, समाज विचारक। ये तीनों ही पुराने पूर्वाग्रह को तोड़ते हैं और अवचेतन समाज में चेतना जागृत करने का काम करते हैं। मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी ने अपने इस शेर में बहुत सही तरीके से पत्रकारिता की भूमिका की बात कही है–खींचो न कमानों को न तलवार निकालो जब तोप मुक़ाबिल हो तो अख़बार निकालोमैं भी एक कलम का सिपाही हूँ और पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूँ। मुझे साहित्य में भी रुचि है । मैं एक समतामूलक समाज बनाने के लिये तत्पर हूँ।

Other Latest News