Bhind Crime News : मध्यप्रदेश के भिंड जिले में पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है, कोतवाली थाना पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है। स्मैक तस्कर उत्तर प्रदेश से मादक पदार्थ लेकर आए हुए थे। शहर में ये बदमाश स्मैक बेचने की फिराक में घूम रहे थे। कोतवाली थाना पुलिस ने दोनों बदमाशों को रंगे हाथों दबोच लिया।
यह है पूरा मामला
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, पिछले कुछ समय से भिंड में स्मैक का कारोबार बढ़ता जा रहा है यह सूचना आने पर पुलिस ने स्मैक तस्करों की तलाश शुरू कर दी थी। मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी स्मैक तस्कर भिंड में स्मैक लेकर घूम रहे। जैसे ही वह स्मैक की डिलीवरी करने के लिए आए तभी पुलिस ने चेकिंग करते हुए दोनों आरोपियों को वाहन समेत पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों ने लाल रंग की बाइक की सीट के नीचे करीब 80 ग्राम वजनी स्मैक पाउडर को रखा हुआ था। पुलिस के मुताबिक पकड़ी गई स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 8 लाख है। साथ ही एक तौल कांटा भी आरोपियों के पास से बरामद हुआ पकड़े गए आरोपियों में योगेश उर्फ कल्लू पिता सुनील मिश्रा निवासी भदावर कॉलोनी भिंड और दूसरा आरोपी हामिद उर्फ अब्दुल पिता बाबू का निवासी मिहोना का है।
दोनों आरोपियों पर पहले से कई मामले दर्ज
बता दें कि पकड़े गए आरोपियों से प्राथमिक पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ है कि मिहोना का रहने वाला अब्दुल हमीद उत्तर प्रदेश से स्मैक लेकर आता था। आरोपी अपने साथी योगेश मिश्रा से मिलकर भिंड शहर व ग्वालियर में तस्करी करते थे। पकड़े गए आरोपी अब्दुल हमीद पर मिहोना थाना में 4 मामले मादक पदार्थ तस्करी में दर्ज है। वही योगेश मिश्रा पर ग्वालियर के अलग-अलग दो थानों में मादक तस्करी की धाराओं में मामले दर्ज है।
भिंड से सचिन शर्मा की रिपोर्ट