भिंड पुलिस की मिलावटखोरों पर बड़ी कार्रवाई, 27 हजार लीटर नकली दूध किया नष्ट

भिण्ड, गणेश भारद्वाज| भिण्ड (Bhind) में पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह (SP Manoj SIngh) की मुखबिर सूचना पर नकली दूध बनाने का कारखाना पकड़ा गया है। लक्ष्मी डेयरी (Laxmi Dairy) में छापे से शुरू कार्यवाही में बड़ी मात्रा में मिलावट का सामान 10200 लीटर नकली दूध, 2 बोरी मेल्डोज पाउडर, 7 बोरी मेथाडीन पावडर, 43 टिन पाम आयल 2 टिन नकली घी बरामद किया गया।

लक्षमी डेयरी कारखाना का संचालक संतोष ओझा औऱ दो अन्य सहयोगियों को भी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है और इस पर बड़ी कार्यवाही करने की भी जिला प्रशासन तैयारी कर रहा है। कलेक्टर डॉ वीरेंद्र सिंह रावत के मुताबित ऐसे जमाखोरों पर रासुका की कार्यवाही की जावेगी।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News