विधायक घोड़ा और जनता घुड़सवार, जितनी लगाम खींचती रहेगी, सही ढंग से चलेगा: संजीव

Published on -

भिण्ड ।गणेश भारद्वाज।

 विधायक की आरती उतारोगे तो उसके दिमाग खराब होंगे ही, विधायक तो घोड़ा है और जनता घुड़सवार, जनता जितनी उसकी लगाम खींचती रहेगी, घोड़ा उतना ही यह सही ढंग से चलेगा। यह बात अकोड़ा नगर पंचायत में साढे नौ करोड़ के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बसपा विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने कही। इस अवसर पर तमाम गणमान्य जनों के अलावा अकोड़ा नगर पंचायत के सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

विधायक संजीव सिंह ने कहा पिछले 9 महीने में तो हमने जो गत 15 सालों की काई (गंदगी) जमी हुई थी उसको साफ करने का काम किया है अब आने वाले समय में तेज गति से विकास कार्य होंगे। इसी क्रम में आज अकोड़ा नगर पंचायत में साडे 9 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास किया जा रहा है। श्री संजीव सिंह ने कहा कि ठेकेदार मेरा कितना भी खास क्यों ना हो लेकिन उसे हर कीमत पर गुणवत्ता परक कार्य करना ही होगा और यदि ऐसा वह नहीं करेगा तो मैं उसको किसी कीमत पर काम नहीं करने दूंगा । काम में गुणवत्ता की बेहद आवश्यकता है श्री कुशवाह ने यह भी कहा कि पिछले 15 सालों से भिंड की काफी दुर्दशा है खराब सड़कें गंदगी और तमाम समस्याओं के लिए पूर्व के विधायक जी जिम्मेदार हैं वह भाषणों में तो बड़ी-बड़ी बातें करते हैं लेकिन धरातल पर जो काम हुए हैं उन में व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है और गुणवत्ता तो बिल्कुल भी नहीं दिखाई दी। श्री सिंह ने कहा कि भिंड नगर में सीवर प्रोजेक्ट के दूसरे और तीसरे चरण के काम के लिए भी अति शीघ्र टेंडर बुलाए जाने की प्रक्रिया प्रारंभ हो रही है जिससे कि सीवर की समस्या समूल समाप्त हो जाएगी। करोड़ों रुपए की जल आवर्धन योजना जिसका शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन कर दिया था वह शुरू भी नहीं हुई थी लेकिन मैंने उसे प्रारंभ करवाया। मुझे तो ऐसा लग रहा था कि जिस प्रकार से पूर्व मुख्यमंत्री जी ने ऑनलाइन उद्घाटन किया था उसी तरह से बिना काम किए ऑनलाइन भुगतान भी ठेकेदारों को कर दिया जाता और जनता को पता भी नहीं चलता। विधायक श्री कुशवाह ने कहा कि जनता ने मुझे अपार बहुमत से जिताया है जनता जब भी चाहे यदि मैं कुछ गलत काम करता हूं तो मेरे कान पकड़कर भी खींच सकती है और मुझे समझाइश भी दे सकती है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News