भिंड, सचिन शर्मा। कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस के निर्देशन में संयुक्त कलेक्टर एवं जिला परियोजना समन्वयक जिला-भिण्ड द्वारा गठित 05 सदस्यीय निरीक्षण दल द्वारा शा. एकीकृत माध्यमिक विद्यालय-मूंगाराम का पुरा, बिल्हौरा एवं शा.प्राथ. विद्यालय भागमल का पुरा, औछाई का पुरा विकास खण्ड भिण्ड एवं शा.प्राथ.विद्यालय सैपुरा विकास खण्ड-मेहगाँव का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शा.प्राथ विद्या भागमल का पुरा, विकास खण्ड-भिण्ड बंद पाये जाने पर इस शाला में पदस्थ समस्त शिक्षकों की दो-दो वेतनवृद्वि असंचयी प्रभाव रोके जाने के लिये कारण बताओ नोटिस जारी किये।
प्रदेश मे फिर हुए पुलिस अधिकारियों के तबादले, यहाँ देखे लिस्ट
इसके अतिरिक्त जिन शालाओं में शैक्षणिक गुणवत्ता एवं एनएएस की तैयारी तथा छात्राओं की उपस्थिति कम पायी जाने के साथ शाला में साफ सफाई की कमी तथा शाला समय पूर्व बंद पाये जाने पर वहाँ के प्रभारियों तथा शिक्षकों की दो-दो वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने के कारण बताओ नोटिस जारी किये गये। वहीं दूसरी ओर शासकीय प्राथमिक विद्यालय-हजूरी सिंह का पुरा विकास खण्ड भिण्ड विधिवत् संचालित पाया गया एवं भवन का रखरखाव साजसज्जा उच्च गुणवत्ता की पायी गई। यहाँ पदस्थ दोनों शिक्षकों द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है।