भिंड| मतदान सामग्री वितरण केंद्र पर एक शिक्षक कलेक्टर जे विजय कुमार के सामने चुनाव ड्यूटी कटवाने के लिए शराब के नशे में धुत होकर पहुंच गया| कलेक्टर ने चुनाव ड्यूटी काटने से इनकार किया तो शिक्षक अभिलाख सिंह वहीं पर उत्पात करने लगा| जिसे कलेक्टर ने न केवल उसका तत्काल मेडिकल करवाने के निर्देश दिए बल्कि उसको तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के भी आदेश जारी किए।
दरअसल कल 12 मई को लोकसभा चुनाव के लिए जिले में सामग्री वितरण किए जाने का कार्य चल रहा है | इसी क्रम में शनिवार को स्थानीय एमजेएस कॉलेज पर भी सामग्री वितरण कार्य चल रहा था, इसी बीच एक सहायक अध्यापक अभिलाष सिंह शराब के नशे में चुनाव ड्यूटी कटवाने के लिए कलेक्टर जे विजय कुमार के सामने पहुंच गया| कलेक्टर ने पहले तो उसे सहजता से मना किया लेकिन जब वह शराब के नशे में उत्पात मचाने लगा तो उसे न केवल तुरंत पुलिस की गिरफ्त में भिजवाया बल्कि उसका मेडिकल कराने के भी निर्देश दिए पुलिस ने शिक्षक अभिलाख सिंह को पकड़कर जिला चिकित्सालय ले जाकर मेडिकल कराया।