कांग्रेस प्रत्याशी बोले, साहब! सागर के बारे में क्या-क्या छप रहा है…तो कलेक्टर खिलखिला कर हंस पड़े

Published on -
congress-candidate-talk-to-bhind-collector-about-evm-and-vote-counting-issues-

भिंड| 11 दिसंबर को प्रदेश भर में एक साथ मतगणना होनी है, मतगणना में अभी 6 दिन शेष है लेकिन इस बीच कॉन्ग्रेस सहित विपक्षी दलों की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है|  गत रोज जहां गोहद से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व विधायक रणवीर जाटव ने स्ट्रांग रूम में सुरंग होने की आशंका जताई थी तो वहीं अब मेहगांव से कांग्रेस प्रत्याशी को ops भदौरिया ने कलेक्टर के सामने आशंका जताई कि साहब सागर के बारे में न जाने क्या क्या छप रहा है! बड़ी चिंता हो रही है, इतना सुनते ही भिंड कलेक्टर धनराजू एस बड़ी जोर से ठहाका मारकर हंस पड़े|  अब समझ में यह नहीं आया कि उनकी इस हंसी के पीछे का सच क्या है ? हालाकि उन्होंने यह भी कहा कि सागर के बारे में कुछ भी बोलने के लिए मैं अधिकृत नहीं हूं भिंड को लेकर यदि आपकी कोई चिंता है तो वह मुझे बता सकते हैं, वन टू वन आपकी हर चिंता का निराकरण किया जाएगा| 

कॉन्ग्रेस प्रत्याशी ने यह भी कहा कि मतगणना में किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए हम चाहते हैं कि हमें हर चक्र मतगणना का परिणाम की सर्टिफाई प्रति दी जाए उसके बाद ही आगे की मतगणना की जाए। इस बात की सहमति जहां एक ओर कलेक्टर ने दी वहीं शाम को प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बी एल कांताराव ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात को कहा कि प्रत्याशियों कि मतगणना की सर्टिफाई कॉपी उपलब्ध करवाई जाएगी उसी के बाद अगले चक्र मतगणना शुरु होगी साथ ही मेहगांव से कॉन्ग्रेस प्रत्याशी ओ पी एस भदौरिया ने कलेक्टर से यह भी कहा कि गणना हुई मशीनों को बहुत अच्छे तरीके से व्यवस्थित रखा जाए, जिससे कि यदि पुनः गणना की आवश्यकता पड़े तो समय रहते तुरंत करवा ली जाए। 

भिंड में इसके लिए यहां सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं एक ओर जहां 24 घंटे नजर रखने के लिए राजस्व अधिकारियों को तैनात किया गया है तो पुलिस की ओर से बीएसएफ के साथ स्थानीय पुलिस बल को भी बड़ी संख्या में लगाया गया है कि थ्री लेयर स्पेशलिस्ट सुरक्षा की गई है जिससे कि evm कक्ष तक परिंदा भी पर नहीं मार सकता है।

प्रत्याशी बोले cctv में स्पष्ट दिखाई दे evm मशीनें

जिले के कांग्रेस प्रत्याशियों ने कलेक्टर से मांग की cctv कैमरों में हमें कमरों के बाहर के ताले दिखाई दे रहे हैं न कि evm मशीन हम चाहते हैं कि cctv कैमरा में रखी हुई evm मशीन दिखाई जाए जिसको लेकर कलेक्टर ने जवाब दिया कि स्ट्रांग रूम के अंदर किसी भी प्रकार का वायर नहीं लगाया जा सकता है इसलिए हमने अंदर cctv नहीं लगाए है वहां तो पूरी तरह से अंधेरा रहता है यदि हम cctv कैमरे लगवा भी दें तो आपको स्क्रीन पर कुछ दिखाई नहीं देगा।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News