भिण्ड । लोक लुभावने नारों के अलावा बजट में और कुछ भी नहीं है न तो मध्य प्रदेश के लिए कोई ऐसी योजना दी है और न महिलाओं युवाओं ,किसानों ,और बेरोजगारों के लिए कोई योजना बताई गई है | बजट में उक्त वक्तव्य पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रमेश दुबे ने देते हुए कहा है कि नए बजट को लेकर देशवासियों को बड़ी उम्मीद थी कि नए बजट में आम जनता के लिए कुछ नया करेगी मोदी सरकार।
डॉ रमेश दुबे ने कहा कि केवल मनगढ़ंत आंकड़े के माध्यम से बताया गया कि 5.6लाख गांव को O D F कर दिया गया है जब कि जमीनी हकीकत कुछ और है इसी प्रकार नारी तू नारायणी का नारा बोल कर एक ओर जुमला पेश किया है क्यों कि देश की जनता जानती है कि मोदी सरकार में महिलाओं पर कितना अत्याचार और हिंसा बड़ी है और बजट में नारी शक्ति के लिए अलग से ऐसी कोई योजना नही दी जिससे नारियों को लाभ मिले डॉ रमेश दुबे ने कहा कि उम्मीद थी कि महिला वित्त मंत्री बजट में महिलाओं के लिए कुछ अच्छा करेगी ।पूर्व जिलाध्यक्ष ने कहा कि मध्य प्रदेश के लिए बजट में कुछ भी नया नही है मध्यम वर्गीय नागरिकों के लिए इस बजट में कुछ भी खास नही बल्कि पेट्रोल डीजल के दामो में ओर बढ़ोत्तरी कर दी गई है ।दुबे ने कहा कि नई शिक्षा नीति लाने की बात बजट में कई गई है चलो ये अछि बात है पर जो शिक्षा नीति चल रही है उसे तो सुचारू बनाये रखने के लिए कुछ करना था ।