अब एक और कांग्रेसी विधायक ने कसा कंप्यूटर बाबा पर तंज

COMPUTER BABA

भिंड।गणेश भारद्वाज।

नर्मदा विकास न्यास के अध्यक्ष कंप्यूटर बाबा इन दिनों कांग्रेसियों के निशाने पर हैं ।दरअसल रेत की खदानों पर छापामारी के चलते बाबा से कांग्रेस के नेता परेशान हो गए हैं ।बाबा ने दो दिन पहले कांग्रेस के सीनियर विधायक लक्ष्मण सिंह को अनर्गल बातें करने वाला और बिना सोचे समझे बयान देने वाला व्यक्ति बताया था जिसके जवाब में बुधवार को लक्ष्मण सिंह ने बाबा को फर्जी करार दे दिया और कहा कि ऐसे बाबाओं से ही कांग्रेस का नुकसान होता है।

एक दिन पहले खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल भी बाबा के लिए टिप्पणी कर चुके हैं कि उन्हें यही नहीं पता कि खजाने सरकारी हैं या अवैध। ताजा मामला भिंड जिले का है जहां कंप्यूटर बाबा ने सिंध नदी में तीन अवैध पोकलेन  खनिज करती हुई पकड़ने का दावा किया था और कहा था कि यह पूरी तरह से अवैध उत्खनन कर रही थी। इसके जवाब में मेहगांव से विधायक ओपी भदोरिया ने कहां है कि तीनों मशीनें नदी से 3 किलोमीटर दूर गांव में रखी थी। अगर अवैध उत्खनन में सम्मिलित होती तो सबसे पहले आगे बढ़कर मै ही कार्रवाई करता। बाबा को उन्होंने आत्मज्ञानी संत बताया। इसके जवाब में बाबा ने एक बार फिर कहा कि क्या मेहगांव विधायक नहीं चाहते कि उनके क्षेत्र में अवैध उत्खनन बंद हो। अब इस तरह से बाबा की कार्यवाही कहीं ना कहीं कांग्रेस के नेताओं के क्षेत्रों में मुसीबत का सबब बनती जा रही है ।बाबा के खिलाफ आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News