Bhind News: मध्य प्रदेश में निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाने के लिए प्रशासन सख्त हो गया है। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। इसी बीच प्रदेश के भिंड जिले में भी निजी स्कूलों की मनमानी रवैया को नियंत्रित करने और अभिभावकों को राहत दिलाने के लिए किताबों और यूनिफॉर्म के लिए मेले का आयोजन किया जाने वाला है।
मई के मध्य में आयोजित होगा मेला
भिंड जिले में किताबों और यूनिफॉर्म के लिए प्रशासन द्वारा मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसे मई महीने के मध्य में 15 से 17 मई तक आयोजित किया जाएगा। दरअसल, भिंड जिले के कलेक्टर द्वारा किताब विक्रेताओं की बैठक में दुकानदारों से समस्याओं को लेकर सुझाव मांगा गया था, जिसमें किताब और यूनिफॉर्म मेला लगाने का फैसला लिया गया था। वहीं इस महीने के मध्य में मेले का आयोजन होने वाला है। इस मेले में 30 किताबों की दुकानों और 15 यूनिफॉर्म की दुकानों को लगाने की अनुमति मिली है।
प्रशासन ने बीते दिनों कई दुकानों को किया था सील
गौरतलब है कि नए शैक्षणिक सत्र 2024-25 की शुरूआत हो चुकी है। वहीं निजी स्कूलों की मनमानी और ज्यादा कमाई को लेकर यूनिफॉर्म और किताबों पर कमीशनखोरी पर रोक लगाने के लिए मध्य प्रदेश शासन और प्रशासन दोनों सख्त है। इसके लिए प्रशासन ने धोखाधड़ी करने वाले दुकानों पर बीते दिनों कानूनी कार्रवाई किया था, जिसमें कई दुकानों को सील किया गया था।