MP Election 2023 : मप्र विधानसभा चुनाव में प्रचार करने चंबल अंचल के गोहद विधानसभा सीट पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आज भारत का लोहा पूरी दुनिया मान रही है, आज भारत इतनी ताकत रखता है कि किसी की भी नापाक हरकत का जवाब सीमा के इस पार भी दे सकता है और सीमा के उस पार जाकर भी , उन्होंने मप्र में हुए विकास की तारीफ करते हुए कहा कि आज दुनिया के देशों में जब यहाँ के विकास की तारीफ होती है तो सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज शनिवार को भिंड जिले की गोहद सीट से पार्टी प्रत्याशी पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य के लिए वोट अपील करने आये , उन्होंने कहा कि क्रिकेट का सीजन चल रहा है आप सब भी खेलते होंगे, लाल सिंह जी यहाँ से तीन बार जीत चुके हैं यानि उन्होंने अभी तीन रन बनाये हैं अब आप चौका लगवा दीजिये।
दुनिया के देश मप्र के विकास की बात करते हैं तो गर्व होता है
राजनाथ ने मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार की योजनाओं की तारीफ करते हुए कहा कि यदि मैंने यहाँ इन्हें गिनाना शुरू कर दिया तो भाषण कई घंटे तक चलेगा, उन्होंने कहा कि मुझे याद है जब हम पहले दुनिया के किसी कोने में जाते थे तो मध्य प्रदेश के बारे में लोग बीमारू प्रदेश कहकर बात करते थे लेकिन आज जब जाते है तो वहां के लोग कहते हैं विकास देखना है तो भारत के मध्य प्रदेश में देखिये, आज मध्य प्रदेश हिन्दुस्तान का सबसे स्वस्थ राज्य है।
राजनाथ सिंह ने सीएम शिवराज की तारीफ
राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी किसानों को 6000 सम्मान निधि दे रहे हैं और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी 6000 रुपये और अपनी सरकार की तरफ से दे रहे हैं और ऐसा करने वाले वे देश के इकलौते मुख्यमंत्री है, पहले मध्य प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय 11708/- रुपये थी जो अब बढ़कर 1,40000/- रुपये हो गई ये कोई छोटी उपलब्धि नहीं है, उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की जीडीपी तो देश की जीडीपी से भी अधिक है ये बड़ी बात है।
शिवराज सरकार की योजनों की चर्चा पूरे हिंदुस्तान में
आज लाडली लक्ष्मी योजना, लाडली बहना योजना , सीखो कमाओ योजना की बात पूरे हिंदुस्तान में हो रही है, यहाँ शिवराज जी ने इतनी योजनायें चलाई है कि मुझे उनके नाम भी याद नहीं है , उन्होने कहा कि हम राजनीति जनता की आंख में धूल झोकने के लिए नहीं करते उसके विकास के लिए करते हैं ।
आज भारत की तरफ कोई आँख उठाकर नहीं देख सकता
केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आज भारत को लोहा पूरी दुनिया मानती है पहले भारत की बात सुनने के लिए कोई तैयार नहीं थी लेकिन मोदी जी के नेतृत्व के बाद आज दुनिया भारत की बात सुनने के लिए कान लगाती है , उन्होंने कहा कि आज का भारत कमजोर नहीं है, कोई हमें आँख नहीं दिखा सकता, भारत के पास वो ताकत है कि किसी भी नापाक हरकत का जवाब सीमा के अन्दर भी और सीमा पार घुसकर भी दे सकता है।
भाजपा आपके सम्मान की रक्षा हमेशा करेगी
इसलिए मैं कहता हूँ कि आप मध्य प्रदेश में भी भाजपा को मजबूत कीजिये , भिंड जिले की ये धरती सैनिकों से भरी है मैं सभी सैनिक परिवारों का अभिनन्दन करता हूँ, राजनाथ ने कहा कि मुझे मालूम है कि चम्बल अंचल में खाना पानी नहीं मिले चलेगा लेकिन यहाँ के लोग सम्मान पर आंच नहीं आने देते , मैं विश्वास दिलाता हूँ कि भाजपा ने जिस तरह अभी तक आपके सम्मान की रक्षा की है आगे भी करेगी, आप यहाँ से लाल सिंह आर्य को रिकॉर्ड मतों से जिताइये, मैं आपके सामने सिर झुकाने फिर आऊंगा।