भिंड, गणेश भारद्वाज। – विश्वप्रसिद्ध बुढ़वा मंगल पर इस बार दंदरौआ धाम में मेला नहीं लगेगा। इसी के साथ डॉक्टर हनुमान के दर्शन को लेकर भी श्रद्धालुओं के लिए प्रतिबंध रहेगा। कोरोना को लेकर ये प्रतिबंध लगाया गया है और सुरक्षा की दृष्टि से जिला प्रशासन ने चारों तरफ नाके बना दिए हैं। नाकों पर राजस्व अधिकारियों को तैनात किया गया है। साथ ही दंदरौआ धाम की ओर जाने वाले सभी रास्ते 14 दिन के लिए कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिए गए हैं।
बता दें कि हनुमान जी का ये मंदिर ग्वालियर से करीब 40 किलोमीटर दूर दंदरौआ सरकार धाम में है और बुढ़वा मंगल को यहां हर वर्ष 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है। ये मंदिर डॉक्टर हनुमान के मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है और मान्यता है कि यहां सभी तरह के रोगों से छुटकारा मिलता है। लेकिन इस बार कोरोना के कहर को देखते हुए मंदिर बंद रहेगा और इसके लिए धाम के महंत महामंडलेश्वर रामदास महाराज ने भी श्रद्धालुओं से मंदिर न आकर घर पर ही पूजा अर्चना करने की अपील की है।