भिंड/गणेश भारद्वाज
भिंड में पूर्व मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने खनिज विभाग, राजस्व और पुलिस विभाग पर वसूली के आरोप लगाए हैं। एक प्रेस वार्ता में ये गंभीर आरोप लगाते हुए डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि कई थानों पर हर रोज प्रति ट्रेक्टर-ट्रॉली, ट्रक, डंपर हाइवे पर 1500 से 10000 रुपये की वसूली की जा रही है। उन्होने ये भी कहा कि रेत माफिया के सामने एसपी कलेक्टर भी नतमस्तक हो चुके हैं। उन्होने बीजेपी नेताओं पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप भी लगाया है।