Bhind News : प्रदेश में अपराधों की बढ़ती घटनाएं पुलिस के लिए एक गंभीर चुनौती बन गई हैं। ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के भिंड जिले से आ रहा है जहाँ कुंवारी नदी के बीहड़ में पुलिस ने शनिवार-रविवार की दरमियानी रात अवैध हथियार बनाने वाले कारखाना पर कार्रवाई की है। पुलिस ने मौके वारदात से दो आरोपियों को पकड़ा है, जबकि फ़ैक्टरी संचालक फरार हो गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 315 बोर के पांच कट्टे, बड़ी मात्रा में हथियार निर्माण सामग्री बरामद की है।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम अतरसूमा-जामपुरा के बीहड़ में अवैध हथियार बनाने की कारखाना चल रही है। सूचना पर टीम गठन कर मौके पर बीहड़ में छापेमारी की, जहां से दो व्यक्तियों को पकड़ा है नाम पूछने पर बताया कि कन्हैयालाल शर्मा निवासी कन्नौज और जयसिंह यादव निवासी मैनपुरी बताया हैं। आरोपितों ने आगे पुलिस को बताया कि उन्हें यहां जुझारसिंह यादव निवासी लालपुरा लेकर आया था। इस अवैध फैक्ट्री का संचालन सोनू यादव निवासी दीनपुरा कर रहा था।
फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस को फैक्ट्री से अवैध हथियार बनाने का बड़ा जखीरा मिला। इसमें 315 बोर के पांच कट्टे, दो बिना तैयार, ड्रिल मशीन, ग्राइंडर मशीन, पांच वर्मा, लोहे की चार सड़ासी, दो फनल, हथोड़े, वसूला, छोटी आरी, और लोहे की चार नालें शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि इस अवैध कारखाना का मास्टरमाइंड सोनू यादव और उसका साथी जुझारसिंह यादव फरार हैं। इन दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।