भिण्ड। भिंड के मिहोना निवासी एक युवक को इनकम टैक्स विभाग ने साढ़े तीन करोड़ का इनकम टैक्स जमा करने का नोटिस जारी किया है। ये नोटिस सन 2011-12 मे बैंक खाते मे हुए 132 करोड़ रुपय के लेनदेन पर जारी किया गया है। नोटिस देखकर खाताधारक हैरान है। क्योकि जिस खाते मे लेनदेन हुआ है उस खाते को कभी खाताधारक ने बैंक में खुलवाया ही नहीं था। अब खाताधारक युवक ने इस बात की शिकायत ऑनलाईन दर्ज कराई है। दरअसल मिहोना निवासी रवि गुप्ता पंजाब के लुधियाना मे एक प्राईवेट कपंनी मे नौकरी करते है। रवि का कहना है कि मार्च 2019 को उन्हे मेल पर इनकम टैक्स विभाग की तरफ से एक नोटिस मिला था। नोटिस मे लिखा था कि उनकी आय इनकम टैक्स के दायरे मे आती है इसलिए वे अपनी आय की जानकारी देते हुए टैक्स जमा करें। शुरुआत मे रवि ने इस नोटिस पर गौर नहीं किया। कुछ दिन बाद इनकम टैक्स की तरफ से रवि को एक और नोटिस मेल पर भेजा गया। इस नोटिस मे बताया गया कि उनके खाते मे 132 करोड़ रुपय का लेनदिन हुआ है। इस वजह से उन्हें साढे़ तीन करोड़ रुपय का टैक्स नोटिस भेजा गया है। ये देखकर रवि हैरान रह गया। रवि ने जब ग्वालियर इनकम टैक्स विभाग से इस बात की जानकारी ली तो मालूम हुआ कि मुंबई मे एक्सिस बैंक की मलाड शाखा मे रवि के नाम से एक खाता है। इसी खाते मे 132 करोड़ रुपय का लेनदेन किया गया है। रवि ने जब एक्सिस बैंक से अपने इस खाते की जानकारी ली तो मालूम हुआ कि इस खाते को उनके पेनकार्ड और एक फोटो का उपयोग करके खोला गया था। ये बात पता लगते ही रवि ने पुलिस ने शिकायत दर्ज कराने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने रवि की शिकायत दर्ज करने से मना करते हुए कहा कि मामला मुंबई का है लिहाजा वहीं जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाए। रवि ने इस बारे मे इनकम टैक्स विभाग को भी लिखा लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। रवि ने अब इसकी शिकायत एसपी पुलिस के पोर्टल पर जाकर की है। साथ ही महाराष्ट्र सरकार से भी ऑनलाईन शिकायत रवि द्वारा की गई है। रवि का कहना है कि मुंबई की एक्सिस बैंक मे उनका जो पता बताया गया है उस पते के पास ही मेहुल चौकसे की कई कंपनियां रजिस्टर्ड है। रवि गुप्ता ने इस पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है।
युवक के फर्जी खाते से हुआ 132 करोड़ का लेनदेन, आयकर विभाग ने भेजा 3 करोड़ का नोटिस
Updated on -