पति-पत्नी और वो, आया ऐसा मामला की पुलिस भी हैरान

Published on -

भिंड, सचिन शर्मा।  भिंड में एक पत्नी ने अपने प्रेमी से शादी कर ली इस पत्नी ने अपने पति तक को खबर नहीं लगने डी कि वो प्रेमी से शादी कर रही है लेकिन जैसे ही पति को इस बात की खबर लगी कि उसकी पत्नी किसी और की हो गई तो तिलमिलाया पति थाने पहुँच गया लेकिन पत्नी ने भी साफ कर दिया कि पति से रिश्ते बेहतर नहीं थे इसीलिए प्रेमी को चुन लिया। यह दिलचस्प मामला भिंड जिले के महिला जिला डेक्स प्रभारी पूनम थापा के पास आया, हांलाकि दोनों का विवाद परिवार कोर्ट में पहले से ही लम्बित है।

दूल्हा बनना चाहता है कुख्यात डकैत, लड़की के पिता ने मना किया तो किया चाचा का अपहरण

इस मामलें में पुलिस अधिकारी भी हैरान रह गई, लेकिन उन्होनें पति को आश्वासन दिया कि इस मामलें में जो भी कानूनी कार्यवाही होगी की जाएगी, दरअसल पत्नी की माने तो पति उसे परेशान करता था और कुछ दिन ही वह पति के साथ दिल्ली में उसके साथ रही और जब वापस अपने मायके भिंड आई तो घरवालों ने उनकी दूसरी जगह विधि-विधान से शादी करवा दी,और अब वह प्रेग्नेंट भी है, लेकिन वही पति का कहना है कि पत्नी के साथ ऐसा कोई विवाद नहीं था दोनों खुशी खुशी रहते थे लेकिन अचानक मायके आने के बाद उसने अपने प्रेमी से शादी कर ली, लेकिन उसे उसकी पत्नी वापस चाहिए, अब पुलिस इस मामलें में पुलिस कारवाई की बात कर रही है। वही पत्नी प्रेमी को छोड़कर वापस जाने से इंकार कर दिया है, वही प्रेमी भी पशोंपेश मे है।

 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News