Bhind News: गूगल मीट में मंत्री ने पढ़ाया बच्चों को अनुशासन का पाठ, छात्रों ने भी पूछे सवाल

मंत्री

भिण्ड, गणेश भारद्वाज।  आज बुधवार को भिंड जिले (Bhind District) में केशव स्मृति सेवा न्यास ने गूगल मीट पर ऑनलाइन (Online Google Meet) बाल विमर्श कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शुभारंभ विमर्श में प्रथम दिवस पर प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया (Minister OPS Bhadoria ) जिले भर के बच्चों से ऑनलाइन चर्चा की। बाल दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सर्वप्रथम मंत्री भदौरिया ने बच्चों को अनुशासन संस्कार के साथ सभ्यता और संस्कृति का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा कि हमारी अनेकता में एकता और सभ्यता व संस्कृति की विदेशों तक में प्रशंसा होती है।

PMJJBY: मोदी सरकार की इस योजना से मिलेगा 2 लाख का बीमा, जानें कैसे उठा सकते है लाभ

मंत्री भदौरिया ने बच्चों को न केवल स्वयं कोरोना गाइड लाइन का पालन करने का पाठ पढ़ाया बल्कि बड़ों भी अगर गाइडलाइन का पालन नहीं करते है तो उनको भी टोकने की समझाइश दी। उन्होंने बच्चों से कहा कि कोविड प्रभारी मंत्री के कार्य को मैंने चुनौती के रूप में स्वीकार किया और जिले को सब के सहयोग से कोरोना मुक्त बनाने की दिशा की ओर कार्य किया।बाल विमर्श में मंत्री भदौरिया के साथ गूगल मीट पर प्रथम दिवस 1 सैकड़ा से अधिक बच्चे जुड़े। बच्चों के मन में जो भी जिज्ञासा या प्रश्न थे बच्चो ने खुले मन से मंत्री जी से पूछे। और  भदौरिया ने भी हर प्रश्न का जवाब बड़ी सूझबूझ और सटीक तरीके से जबाब दिया।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)