भिंड – एमजेएस कॉलेज के भौतिकी विभाग में लैब टेक्नीशियन के पद पर तीन दशकों तक पदस्थ रहे नटराजन बाजपेई आज सेवानिवृत्त हो गए, श्री बाजपेई की सेवानिवृत्ति के अवसर पर एक सादा समारोह में कॉलेज के समस्त प्रोफेसर एवं छात्र-छात्राओं ने भावभीनी विदाई दी कॉलेज के प्राचार्य अनूप श्रीवास्तव ने शॉल श्रीफल बैठकर उन्हें सेवानिवृत्ति के बाद के जीवन के लिए सुखमय और उज्जवल जीवन की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर श्री बाजपेई मैं जब उद्बोधन दिया तो बे कुछ बोल पाते उससे पहले ही उनकी आंखें छलक उठी और उन्होंने सबके अपार स्नेह व प्यार और दुलार के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रोफेसर सुनील त्रिपाठी, केएन वर्मा, सर्व श्री प्रोफेसर रियाज अली, नंदकिशोर शर्मा, ममता भदौरिया, निर्मला खलखो, राजवीर सिंह किरार, प्रमोद कुशवाह, डीएस तोमर, अभिषेक यादव, अभिषेक कश्यप,चक्रेश जैन, आरएन हिंडोलिया व प्रदीप श्रीवास्तव सहित अमित सिंह कुशवाह व श्री बाजपेई के पुत्र द्वयअर्जुन बाजपेई वअनुज बाजपेई मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
एमजेएस कालेज के लैब टेक्नीशियन नटराजन बाजपेई सेवानिवृत्त
Published on -