भिंड, सचिन शर्मा। अंतरराष्ट्रीय कंपनी अमेजॉन से ऑनलाइन गांजे की तस्करी करने का मामला सामनें आया है, पुलिस ने गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। भिंड ग्वालियर रोड स्थित गोविंद ढाबे से आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। बताया जा रहा है कि आरोपी गांजे के कार्टून में कड़ी पत्ती का टैग लगाकर इसे आंध्र प्रदेश से ग्वालियर, भोपाल, कोटा और आगरा जैसे अन्य जिलों में अमेजॉन से डिलेवर करते थे, अमेजॉन के माध्यम से अभी तक 1 टन गांजे की तस्करी यह गिरोह कर चुका है।
पशुओं के लिए एम्बुलेंस सुविधा, डायल करें 109, जानें डिटेल्स
वही पुलिस के अनुसार डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से 1 करोड़ 10 लाख के लेनदेन के भी प्रमाण मिले है। पुलिस को इस गिरोह के बारे में तब पता चला जब कंपनी के सेलर ने शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने अपना जाल बिछाया और इन्हें पकड़ा, आरोपियों के कब्जे से 20 किलो गांजा और अमेजॉन की पैकिंग की पॉलीथीन सहित कई एयरलाइन्स की टिकट्स भी मिली है। इस कार्रवाई में गोहद पुलिस और साइबर पुलिस ने मिलकर कार्यवाही की है।