भिण्ड – गणेश भारद्वाज
अटेर थाना क्षेत्र के विंडवागांव में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करके जब लाखों का जुआ पकड़ा और करीब 30 लोगों को अपनी गिरफ्त में लिया तो लोग सोशल मीडिया पर पुलिस को चैलेंज देने लगे कि भिण्ड के देहात थाना क्षेत्र के गांव नुंहाटा में लगातार जुआ खेला जा रहा है लेकिन वहां पर पुलिस पकड़ने के लिए क्यों नहीं जाती है ? आज पुलिस ने उसी चैलेंज को स्वीकार करते हुए नुंहाटा में दबिश दी और वहां पर लाखों का जुआ पकड़ते हुए करीब 20 लोगों को अपनी गिरफ्त में लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लागातार दूसरे दिन जुआरियों पर पुलिस का हल्लाबोल, जूए के लिए बदनाम नुंहाटा पुलिस ने दी दबिश, चार लाख 40 हजार नगद, 30 बाइक ,एक कार जप्त, 20 से अधिक जुआरियों को किया गिरफ्तार, पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कंचन के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई, बीते रोज अटेर के विंडवा गांव में एक बड़ा जुआ पकड़ा था। पिछले पंद्रह दिनों में पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह के निर्देशन में तीसरा जुआ पकड़ा गया है।