पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह का किया खुलासा, चोरों से अवैध हथियार एवं सोने-चांदी के जेवरात बरामद

Avatar
Published on -

Bhind News : भिंड जिले की गोरमी पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह का किया पर्दाफाश। एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान के निर्देशन में मेहगांव एसडीओपी आरकेएस राठौर एवं गोरमी थाना प्रभारी बृजेंद्र सेंगर के मार्गदर्शन में मुखबिर की सूचना पर चोरों को पकड़ा है।

मुखबिर से मिली सूचना 

एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि गोरमी पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि गोरमी कस्बे में पेट्रोल पंप के पास खड़े अज्ञात लोग पेट्रोल पंप को लूटने का प्लान बना रहे हैं, सूचना मिलते ही मौके पर तत्काल गोरमी पुलिस पहुंची जहां पुलिस को देख एक आरोपी फरार हो गया तो वहीं मौके से चार आरोपियों को धर दबोचा। जब उनसे सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने गोरमी क्षेत्र की दो चोरियों को करना स्वीकार किया जिसमें एक कोट परोसा गांव की तो दूसरी नुनाहड़ गांव से करना बताया है। पुलिस ने चोरों के कब्जे से सोने चांदी के जेवरात, दो अवैध हथियार, दो बाइक सहित अन्य सामान बरामद कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर 2 दिन की रिमांड पर भेजा है, वही एक फरार आरोपी की तलाश जारी है। चोर मध्यप्रदेश के अलावा अन्य प्रांतों में भी चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।

 शैलेंद्र सिंह चौहान एसपी

 

भिंड से सचिन शर्मा की रिपोर्ट 


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News