भिण्ड, गणेश भारद्वाज। सेवा भारती (Sewa Bharati) के द्वारा मंगलवार सुबह परेड चौराहा पहुंचकर विभिन्न अखबारों के हॉकर्स (Newspaper Hawkers) का मास्को का वितरण किया गया। साथ ही सभी का तापमान और ऑक्सीजन लेवल (Oxygen level) भी मापा गया। इसके अलावा जरूरतमंद नागरिकों व डायल 100 के कर्मचारियों का भी मास्क भेंट कर सम्मान किया गया।
यह भी पढ़ें:-प्रदेश के इस जिले में 10 मई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, जरूरी सेवाएं रहेगी चालू
भिण्ड जिले में सेवा भारती ने मंगलवार सुबह 5 बजे अखबार संग्रह स्थल परेड चौराहे से पूरे शहर को विभन्न अखबार बांटने वाले 50 से अधिक हॉकर्स व वितरकों को मल्टीयूज मास्कों का विरतण किया गया। सेवा भारती के स्वयंसेवक मनीष ओझा ने कहा कि हम सबका दायित्व है कि हम समाज के उस वर्ग तक पहुंचे जिसे सहयोग की सर्वाधिक आवश्यकता है। अखबारों को बांटने वाले अधिकांश युवकों को इस समय मास्क की सर्वाधिक आवश्यकता हमारे द्वारा महसूस की गई तो पिछले साल की तरह इस बार भी सभी को मल्टी यूज मास्कों का विरतण किया गया और सभी के सदैव स्वस्थ्य और निरोगी होने की कामना की।