भिंड| लाजपत राय अग्रवाल| भिंड विधानसभा में भाजपा की परेशानियों को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी अपने स्तर पर प्रयासों में जुट गए हैं उन्होंने अटेर विधानसभा के ग्राम परा में सभा के दौरान मंचासीन जैन समाज के दिग्गज नेता रवि सेन जैन से कहा रवि सेन तुम पूरी ताकत से भिंड में भाजपा के लिए जुट जाओ तुम्हारी चिंता मैं करूंगा। मुख्यमंत्री के वात्सल्य से भरे इन शब्दों को सुनकर रवि सेन आल्हा दित हो गए। रवि सेन बोले सीएम साहब मैं भिंड में भाजपा प्रत्याशी चौधरी राकेश सिंह के लिए पूरी ताकत से जुट गया हूं जल्दी ही भिंड की तस्वीर बदली हुई दिखेगी। इसी मौके पर मुख्यमंत्री और रवि सेन के बीच 1 मिनट तक राजनीतिक मुद्दों पर गोपनीय चर्चा भी हुई है। महत्वपूर्ण बात है अटेर विधानसभा क्षेत्र की सभा में रवि सेन की कोई जरूरत नहीं थी लेकिन मुख्यमंत्री के बुलावे पर ही जैन समाज का दिग्गज नेता वहां पहुंचा था।
50,000 व्यापारी वर्ग है भिंड में
भिंड विधानसभा क्षेत्र में जैन गुप्ता अग्रवाल सोनी कायस्थ तेली मिलाकर करीब पचास हजार व्यापारी वर्ग मतदाता के रूप में भिंड में है इसमें अकेले जैन समाज की संख्या 20 से 25000 है अलावा इसके करीब 5000 गुप्ता और 2000 अग्रवाल भी हैं हालांकि अभी तक भाजपा सरकार ने वैश्य वर्ग को ग्वालियर चंबल अंचल में कोई महत्वपूर्ण मुकाम नहीं दिया है इसके बाद भी भिंड में वैश्य वर्ग परंपरागत रूप से भाजपा के लिए मतदान करता है। मुख्यमंत्री की रवि सेन से हुई मुलाकात भिंड के लिए काफी महत्वपूर्ण है बकौल रवि सेन मुख्यमंत्री ने चुनाव बाद वैश्य वर्ग को समुचित प्रतिनिधित्व देने की बात कही है रवि सेन कहते हैं हमने सारी पुरानी बातों को भुला दिया है अब हम भाजपा के लिए कमर कस चुके हैं मुख्यमंत्री और रवि सेन के बीच संवाद की खबर सुनकर बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी तथा कांग्रेस के प्रत्याशियों में बेचैनी बढ़ गई है यह सभी इसका तोड़ निकालने में जुट गए हैं।