Bhind- Nilgai died Due to Electric Current : मध्यप्रदेश के भिंड जिले में एक किसान की लापरवाही जंगली जानवरों पर भारी पड़ गई। किसान ने अपने खेत के चारों तरफ़ तार बिछाकर उनमें करंट लगा रखी थी, इस करंट की चपेट में आने से सात नील गायों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौक़े पर पहुँची। वहीं करंट बिछाने वाला खेत का मालिक किसान मौक़े से फरार है।
किसान फरार
जानकारी के मुताबिक़ घटना जिले के बरोही थाना क्षेत्र के ग्राम लाड़मपुरा में घटित हुई। पुलिस से बताया जा रहा है कि खेत मालिक किसान मुकेश ने आवारा मवेशियों से फसल के बचाव के लिए खेत के चारों तरफ़ करंट बिछाया हुआ था और इन तारों में करंट ट्रांसफार्मर से तार डालकर खेत के चारों ओर डाली तारों से जोड़ दिया था। इन तारों में 24 घंटे करंट दौड़ रहा था। जबकि ज्यादातर किसान रात में खेत में बिछी तारों में करंट चालू कर देते है। इसी तार की चपेट में आने से एक साथ सात नील गायों की मौत हो गई। मृत नील गाय में दो गर्भवती थीं। घटना की खब मिलते ही पशुपालन विभाग की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उससे पहले ही खेत मालिक फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
झटका मशीन का उपयोग
आवारा और जंगली जानवरों से फसलों को बचाने किसान झटका मशीन का उपयोग करते है, यह मशीन जान लेवा नहीं होता, इस मशीन से जानवर या फिर इसे छूने वाले शख्स को हल्का झटका लगता है साथ ही अलार्म बजने लगता है, लेकिन लड़ामपुरा के किसान मुकेश ने झटका मशीन की जगह ट्रांसफ़ॉर्मर से सीधा तार जोड़कर हाई वोल्टेज करंट की खेत के चारों तरफ़ फैला दिया। फिलहाल घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।