लोधी समाज की रैली में मचा उपद्रव, पुलिस पर हमले में इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिसकर्मी घायल

Amit Sengar
Published on -

भिंड, सचिन शर्मा। मध्यप्रदेश के भिंड (bhind) जिले में लोधी समाज द्वारा भाजपा से प्रीतम लोधी निष्कासित करने के विरोध में निकाली जा रही विशाल रैली हिंसा में बदल गई, यहां रैली के बीच उपद्रव हो गया, रैली में मौजूद लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया जिसमें एक इंस्पेक्टर सहित तीन पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, वहीं पुलिस वाहन के आगे एक बम धमाका भी हुआ जो आस-पास ही लगे एक सीसीटीवी कमरे में क़ैद हो गया, पुलिस इसकी भी जाँच में जुट गयी है।

बता दें कि प्रीतम लोधी द्वारा दिए गए ब्राह्मण कथा वाचकों के खिलाफ बयान के बाद भाजपा ने प्रीतम लोधी को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया था जिसके चलते लोधी समाज आक्रोशित हो गया और शक्ति प्रदर्शन जगह-जगह दिखा कर ज्ञापन देने लगा। इसी तारतम्य में आज भिंड ज़िला मुख्यालय पर ज्ञापन देने के उद्देश्य से लोधी समाज ने विशाल रैली का आयोजन किया था।

जानकारी के अनुसार, भिंड के सुभाष तिराहे पर रैली के दौरान अचानक उपद्रव हो गया, जिसे सम्भालने के लिए भारी संख्या में पुलिस बाल को बुलाया गया,अफरातफरी के माहौल में रैली में शामिल लोगों ने पुलिस पर ही पथराव कर दिया, जिसमें इंस्पेक्टर मनोज राजपूत समेत प्रधान आरक्षक गजेंद्र सिंह सिकरवार और आरक्षक अभिषेक गुप्ता पत्थर लगने से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घायल पुलिसकर्मियों ने बताया कि रैली में शामिल लोग हुड़दंग करते हुए आ रहे थे। जिन्हें रोकने की कोशिश करने पर अचानक भीड़ ने पथराव कर दिया ओर पुलिस को घेर कर लाठी डंडों से भी हमला कर दिया। इस वजह से इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए, आपको बता दें इस रैली में उपद्रवियों के साथ एक गाड़ी पर खड़े पीतम लोधी भी उपद्रव कराते दिख रहे हैं।

वहीं इस घटना के बाद एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें रैली के दौरान गुजर रही पुलिस की गाड़ी के आगे अचानक एक बम ब्लास्ट हुआ है धमाका पास ही लगे एक सीसीटीवी कैमरा में क़ैद हो गया, बता दें कि घटना के बाद से ही इलाक़े में तनाव की स्थिति बनी हुई है पुलिस पूरे मामले की जाँच में जुट गयी है, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह रैली पुलिस की बिना अनुमति के निकाली गई थी और पुलिस भी मान रही है कि पुलिस के अधिकारियों कर्मचारी इस घटना में घायल हुए है और इस पूरे मामले में उपद्रवियों और रैली आयोजन कर्ताओं पर मामला दर्ज किया जाएगा।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News