मंदिरो को निशाना बनाने वाले चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, 5 लाख का समान बरामद

Published on -

भिंड, सचिन शर्मा। भिंड एसपी मनोज सिंह के निर्देश पर साइबर सेल प्रभारी शिव प्रताप सिंह राजावत एवं उनकी व पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही से 135 दिन बाद रावतपुरा, दबोह वह अमायन तीन थाना क्षेत्रों में चोरी हुए करीब 5 लाख का सामान बरामद किया गया है। जिसमें ग्राम बड़ा कैमरा, नारोल, थाना दबोह के ग्राम रूर सरकार मंदिर और अन्य चोरियों का खुलासा साइबर टीम द्वारा किया गया।

बिजली विभाग की गलती ने ली पति-पत्नी और मासूम की जान, दो बैलों की भी मौत

चोरी में शामिल तीन आरोपित गण निवासी मेहगांव व भिंड को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मंदिर की घंटियां, सोने-चांदी के जेवर व मोबाइल फोन सहित चोरी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद किए गए है लगभग पाँच लाख रुपये की चोरियों का खुलासा किया गया है। माल जब्त कर बड़ी सफलता हासिल की है आरोपियों से पूछताछ जारी है अन्य खुलासों की भी संभावना है। लहार एसडीओपी अवनीश बंसल एवं साइबर सेल प्रभारी शिव प्रताप सिंह राजावत ने बताया कि चोरी गए मोबाइल को ट्रेस कर चुरा तक पहुंचने में सफलता हाथ लगी है। आगे और भी चोरियों का खुलासा होने की संभावना है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News