भिंड, सचिन शर्मा। रौन थाना इलाके के इंदुरखी गांव में बीते तीन रोज पहले दो सगे भाइयों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया था जिसमें जहरीली शराब से मौत की आशंका जताई गई थी, लेकिन बीती रात एक और युवक पप्पू जाटव की संदिग्ध परिस्थितियों में अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई, बताया जा रहा है कि मृतक पप्पू जाटव ने भी बीती रात शराब पी थी, जिसके बाद उसके पेट में दर्द होने के चलते अस्पताल ले जाए जा रहा था, जहां रास्ते में मौत हो गई, इस पूरे मामले को लेकर के भिंड पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान रौन थाना प्रभारी उदय भान सिंह यादव और शहर कोतवाली थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा और इंदुरखी चौकी बीट पर तैनात पांच जवानों को भी को निलंबित कर दिया है।
यह भी पढ़े.. Dabra news: युवक को घर बुलाकर वीडियो बनाया, फिर शुरू की ब्लैक मेलिंग, मामला पुलिस में पहुंचा तो महिला फरार
पुलिस अधीक्षक की माने तो बीते दिनों भीड़ शहर कोतवाली इलाके के स्वतंत्र नगर के पास अवैध शराब की फैक्ट्री पकड़ी जाने के बाद जानकारी आ रही थी यही शराब रौन थाना इलाके के इंदुरखी गांवतक पहुंची थी, और जिसके पीने से तीन मौतों के मामले सामने आए, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर की तो पुष्टि हुई है, लेकिन जहरीली शराब की जांच के लिए मृतकों के बिसरा को जांच के लिए सागर लेव भेजी गए है,सही स्थिति जांच के उपरांत स्थिति स्पष्ट हो सकेगी, सूत्रों की माने तो मृतक सगे दोनों भाई मनीष जाटव और छोटू जाटव भिंड के स्वतंत्र नगर में बनाई जा रही अवैध शराब की पैकिंग करने आए थे, हाल ही में स्वतंत्र नगर के पकड़ी गई शराब की फैक्ट्री का मामला काफी तूल पकड़ा था, देहात और शहर कोतवाली थाना प्रभारी एक दूसरे के पाले में मामले को डालते रहे थे, पुलिस मामले में किस एरिया में शराब बन रही थी उसकी पड़ताल की बात कर रहे हैं, सूत्रों की माने तो मृतक अवैध शराब कारोबार में लिप्त थे, इसी वजह से परिजन किसी प्रकार की शराब मामले में बात नहीं कर रहे हैं।