भिण्ड।
गुरुवार सुबह सफाई का कार्य करके लौट रही एक सफाई कर्मचारी महिला की डंपर की चपेट में आने से मौत हो गई। इस घटना में एक अन्य महिला और एक स्कूल को जा रही छात्रा भी घायल हुई जिसे गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। डंपर की टक्कर से सुनीता बाल्मिक नामक महिला की मौत के बाद उसके परिजन व सामाजिक जन इतने आक्रोशित हुए कि उन्होंने घटनास्थल देहात थाने केसमीप कंट्रोल रूम के सामने हाईवे पर ही जाम लगा दिया। जाम खुलवाने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची तो लोग उनकी बात मानने को तैयार नहीं हुए उनकी एकमात्र मांग थी कि स्थानीय विधायक संजीव सिंह कुशवाह और कलेक्टर छोटे सिंह मौके पर आएं और परिजनों को समुचित सहायता उपलब्ध करवाएं, तभी हम जाम खोलेंगे। इसके कुछ देर बाद विधायक संजीव सिंह कुशवाह मौके पर पहुंचे और उन्होंने सभी को समझाइश देकर जाम खुलवाया। प्राथमिक तौर पर नगर पालिका सीएमओ की ओर से मृतक महिला के परिजनों को ₹5000 की सहायता उपलब्ध करवाई गई है। साथ ही में विधायक श्री कुशवाह ने परिजनों आश्वासन दिया है कि शासन के द्वारा जो भी मदद मिलती है वह तत्काल उन्हें उपलब्ध कराई जाएगी। घटना में घायल एक कक्षा 11 की छात्रा वह एक अन्य महिला जिला चिकित्सालय में उपचार रत हैं जिनकी हालात अब सामान्य बताई गई है।