Bhopal News : कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे है जिसको लेकर सरकार की टेंशन फिर बढ़ गई है। अभी कोरोना के नये वेरिएंट की आहट से पहले ही मध्यप्रदेश सरकार अलर्ट पर आ गई है। इसको लेकर आज चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग स्टेट वायरोलॉजी लेबोरेटरी पहुंचे। ये स्टेट वायरोलॉजी लेबोरेटरी भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज में स्थित है। ऐसे में आज चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने लेबोरेटरी में व्होल जिनोम सिक्वेंसिंग मशीन का निरीक्षण किया।
इस दौरान बताया गया है कि जीनोम सिक्वेंसिंग से कोरोना के नये वेरिएंट की पहचान की जा सकेगी। इसके बारे में बात करते हुए मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि केंद्र सरकार के निर्देश अनुसार पॉजिटिव केसों की जीनोम सिक्वेंसिंग की जाएगी। भोपाल में एम्स के बाद स्टेट वायरोलॉजी लेबोरेट्री में भी जिनोम सिक्वेंसिंग हो सकेगी। खास बात ये है कि एकबार में 96 पॉज़िटिव केसों की जीनोम सिक्वेंसिंग हो सकेगी।
आगे बात करते हुए मंत्री सारंग ने बताया कि मध्यप्रदेश में वर्तमान में 43 हज़ार बेड और ऑक्सीजन भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। अभी अच्छी बात ये है कि पिछले 2 दिनों में कोई भी पॉजिटिव मरीज़ नहीं मिले है। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के सिर्फ 4 एक्टिव मरीज़ है जो होम आइसोलेशन में है। कोरोना को लेकर केंद्र सरकार के हर निर्देश का पालन किया जाएगा। इसके अलावा प्रीकॉशन डोज़ पर मंत्री सारंग ने कहा कि वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।
वीरेंद्र शर्मा की रिपोर्ट ।