Indore Ralamandal : मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के रालामंडल में इन दोनों सबसे ज्यादा पर्यटक घूमने के लिए आना पसंद कर रहे हैं। रालामंडल पर्यटकों की पहली पसंद बना हुआ है। इसे वन विभाग द्वारा लगातार सहेजा जा रहा है। वहीं पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए नई-नई सौगाते भी वन विभाग द्वारा दी जा रही है। अभी हाल ही में जानकारी सामने आई है कि भोपाल के अधिकारी रालामंडल का दौरा करने इंदौर आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि पर्यटकों को नई सुविधाएं और सौगातें भी दी जा सकती है। साथ ही बच्चों के लिए मनोरंजन पार्क के साथ ही तितली पार्क बनाने का भी प्रस्ताव रखा गया है।
तितली पार्क, मनोरंजन पार्क, 2 तालाब बनाएं जाने का है प्रस्ताव
इसको लेकर वन विभाग के डीएफओ महेंद्रसिंह सोलंकी द्वारा बताया गए है कि नए साल की शुरुआत में ही वन विभाग तितली पार्क, टेलिस्कोप, ब’चों के लिए मनोरंजन पार्क, वाटर रिचार्ज के लिए 2 छोटे तालाब बनाएं जाने वाले है। साथ ही पहाड़ी पर सीमेंट रोड, सुविधागृह जैसी कई योजनाएं भी बनाई जा रही है जिस पर जल्द अमल किया जाने वाला है। लेकिन बस भोपाल से इसके लिए मंजूरी मिलना बाकि है। भोपाल के अधिकारी दौरे पर आएंगे तो कई सौगातें मिलने की उम्मीद है।
डीएफओ सोलंकी द्वारा बताया गया है कि जो तितली पार्क बनाया जा रहा है उसमें तितलियों के मनपसंद फूल वे पौधे लगाएं जा रहे हैं। साथ ही मनोरंजन पार्क बनाया जा रहा है जिसमें बच्चों को खेलने के लिए झूले सहित फिसलपट्टी और अन्य चीजें लगाई जाएगी। इसके अलावा दर्शनीय और मनोरंजन स्थल के अलावा वाटर रिचार्ज के लिए 2 छोटे तालाब बनाएं जाएंगे। ताकि वन्यजीवों को पानी की दिक्कत ना हो और हर मौसम का पानी उन्हें मिल सके। साथ ही पहाड़ी का पानी भी संतुलित किया जा सके।