रालामंडल का दौरा करेंगे भोपाल के अधिकारी, मिल सकती है पर्यटकों को नई सौगातें

Indore Ralamandal : मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के रालामंडल में इन दोनों सबसे ज्यादा पर्यटक घूमने के लिए आना पसंद कर रहे हैं। रालामंडल पर्यटकों की पहली पसंद बना हुआ है। इसे वन विभाग द्वारा लगातार सहेजा जा रहा है। वहीं पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए नई-नई सौगाते भी वन विभाग द्वारा दी जा रही है। अभी हाल ही में जानकारी सामने आई है कि भोपाल के अधिकारी रालामंडल का दौरा करने इंदौर आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि पर्यटकों को नई सुविधाएं और सौगातें भी दी जा सकती है। साथ ही बच्चों के लिए मनोरंजन पार्क के साथ ही तितली पार्क बनाने का भी प्रस्ताव रखा गया है।

तितली पार्क, मनोरंजन पार्क, 2 तालाब बनाएं जाने का है प्रस्ताव

इसको लेकर वन विभाग के डीएफओ महेंद्रसिंह सोलंकी द्वारा बताया गए है कि नए साल की शुरुआत में ही वन विभाग तितली पार्क, टेलिस्कोप, ब’चों के लिए मनोरंजन पार्क, वाटर रिचार्ज के लिए 2 छोटे तालाब बनाएं जाने वाले है। साथ ही पहाड़ी पर सीमेंट रोड, सुविधागृह जैसी कई योजनाएं भी बनाई जा रही है जिस पर जल्द अमल किया जाने वाला है। लेकिन बस भोपाल से इसके लिए मंजूरी मिलना बाकि है। भोपाल के अधिकारी दौरे पर आएंगे तो कई सौगातें मिलने की उम्मीद है।

MP

डीएफओ सोलंकी द्वारा बताया गया है कि जो तितली पार्क बनाया जा रहा है उसमें तितलियों के मनपसंद फूल वे पौधे लगाएं जा रहे हैं। साथ ही मनोरंजन पार्क बनाया जा रहा है जिसमें बच्चों को खेलने के लिए झूले सहित फिसलपट्टी और अन्य चीजें लगाई जाएगी। इसके अलावा दर्शनीय और मनोरंजन स्थल के अलावा वाटर रिचार्ज के लिए 2 छोटे तालाब बनाएं जाएंगे। ताकि वन्यजीवों को पानी की दिक्कत ना हो और हर मौसम का पानी उन्हें मिल सके। साथ ही पहाड़ी का पानी भी संतुलित किया जा सके।

 


About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News