अगर आप वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं तो यह खबर आपके काम की है। और अगर आप वेब सीरीज असुर को पसंद करते हैं, तो हम आपको असुर जैसी ही पांच वेब सीरीज के बारे में बताएंगे जो आपको मज़ेदार अनुभव देंगी। इन फिल्मों की शानदार कहानी है, और असुर की तरह ही आपका दिमाग चकरा जाएगा। अगर आपने एक बार इन फिल्मों को देखना शुरू कर दिया, तो अंत तक आप अपनी नज़रें नहीं हटा पाएंगे।
चलिए इस खबर में हम आपको इन सीरीज के नाम बताने जा रहे हैं। आप इन सीरीज को कहां देख सकते हैं, इसकी जानकारी भी हम आपको देंगे। साथ ही हम आपको सीरीज के लीड रोल के बारे में भी पूरी जानकारी देंगे।

Citadel
अगर आपने अब तक Citadel नहीं देखी है तो आपको यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए। यह एक अमेरिकन स्पाई एक्शन फिल्म है। फिल्म में भारतीय कलाकार प्रियंका चोपड़ा भी नजर आएंगी, साथ ही रिचर्ड मैडन भी नजर आएंगे। इस फिल्म को जोश एपलबॉम ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म को आप Amazon Prime Video पर देख सकते हैं। यह फिल्म बेहद शानदार है, हालांकि यह 18+ फिल्म है क्योंकि इसमें 18+ कंटेंट दिखाया गया है, जिसमें खून-खराबा भी बहुत ज़्यादा है।
दहाड़
इसके अलावा आप फिल्म दहाड़ भी देख सकते हैं। यह एक बेहद शानदार फिल्म है। इस फिल्म में आपको सोनाक्षी सिन्हा, विजय वर्मा, गुलशन देवैया और श्रुति व्यास जैसे जबरदस्त कलाकार नजर आएंगे। फिल्म को IMDb पर भी शानदार रेटिंग मिली है। इस फिल्म को आप Amazon Prime Video पर देख सकते हैं। इस फिल्म का पहला एपिसोड 12 मई 2023 को रिलीज़ किया गया था। यह एक मिस्ट्री ड्रामा फिल्म है। फिल्म को जोया अख्तर और रीमा कागती ने डायरेक्ट किया है। अगर आप डिटेक्टिव फिल्में देखने के शौकीन हैं तो इस फिल्म को ज़रूर देखें।
Daredevil: Born Again
इसके अलावा आप Daredevil: Born Again भी देख सकते हैं। यह एक बेहद शानदार फिल्म है। इसे डेरियो स्कार्टपेन और मैट कोर्मन ने बनाया है। इसे आप Disney+ Hotstar पर देख सकते हैं। यह एक मार्वल कॉमिक्स बेस्ड फिल्म है जिसे मार्वल स्टूडियोज ने बनाया है। फिल्म बेहद ही शानदार है जिसमें जबरदस्त एक्शन सीन दिए गए हैं। फिल्म में चार्ली कॉक्स और मार्गरीटा लेवीवा ने अभिनय किया है। इस सीरीज का एक सीजन आया है, जिसमें आठ एपिसोड हैं। हालांकि यह सीरीज केवल इंग्लिश भाषा में ही रिलीज़ की गई है।