मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार से, पांच दिवसीय सत्र में सदन की पांच बैठकें

Winter Session Of Madhya Pradesh Assembly : मध्य प्रदेश की पंचदश विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार, 19 दिसंबर 2022 से प्रारंभ होकर शुक्रवार 23 दिसंबर 2022 तक चलेगा। इस पांच दिवसीय सत्र में सदन की पांच बैठकें होंगी।

शीतकालीन सत्र 
विधानसभा के प्रमुख सचिव ए.पी. सिंह के अनुसार शीतकालीन सत्र की अधिसूचना जारी होने के दिनांक से अब तक विधानसभा सचिवालय में तारांकित प्रश्न 794 एवं अतारांकित प्रश्न 712 कुल 1506 प्रश्नों की सूचना प्राप्त हुई है, जबकि ध्यानाकर्षण की 211, स्थगन प्रस्ताव की 5, अशासकीय संकल्प की 16, शून्यकाल की 67 सूचनाएं प्राप्त हुई हैं। 04 विधेयक भी विधानसभा सचिवालय को प्राप्त हुए हैं। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश की पंचदश विधानसभा का यह त्रयोदश सत्र होगा।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur