छपरा-एलटीटी-सिवान के मध्य वाया-इटारसी 06-06 ट्रिप स्पेशल ट्रेन

Published on -
Indore To Ayodhya Train

RAIL NEWS : रेल प्रशासन अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने के लिए गाड़ी संख्या 05063/05064 छपरा-एलटीटी-सिवान के मध्य 06-06 ट्रिप साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, जो भोपाल मण्डल के इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।

यह रहेगा शेड्यूल 
गाड़ी संख्या 05063 छपरा-एलटीटी एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 20.10.2023 से 24.11.2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को छपरा स्टेशन से 16.15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 20.00 बजे इटारसी पहुँचकर, 20.05 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, तीसरे दिन 07.25 लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुँचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05064 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सिवान एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 22.10.2023 से 26.11.2023 तक प्रत्येक रविवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन  से 12.45 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 00.20 बजे इटारसी पहुँचकर, 00.30 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, तीसरे दिन 03.15 बजे सिवान स्टेशन पहुँचेगी।
गाड़ी के हाल्ट- यह गाड़ी रास्ते मे दोनों दिशाओं में सिवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बादशाहनगर, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल, भरवा सुमेरपुर, रागौल, बाँदा, चित्रकूट धाम, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, भुसावल, नासिक रोड एवं कल्याण जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी।
कोच कंपोजीशन- इस गाड़ी में 20 वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी एवं 02 जनरेटर कार सहित कुल 20 एलएचबी डिब्बे रहेंगे।


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News