स्पोर्ट्स बाइक बेचने के नाम पर 15 लाख रूपए हड़पे

भोपाल। कोतवाली इलाके में शातिर बदमाश ने हायाबूसा स्पोर्टस बाइक बेचने का झांसा देकर दो लोगों को 14.99 लाख रुपए की चपत लगा दी। दोनों लोग बाइक कस्टमाइज करने वाले के माध्यम से सौदा कर रहे थे। पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक नूर महल पायगा निवासी कामरान अली पिता प्यारे मियां (32) बाइक मोडिफ ाइ की दुकान है। कुछ समय पहले कामरान अली के पास देवेंद्र यादव नामक हायाबूसा बाइक लेकर आया और कहा कि ये गाड़ी उसे बेचना है। कामरान ने यह बात अपने परिचित इब्राहिम खान और आमिन खान को बताई तो वह गाड़ी खरीदने को तैयार हो गए। 24 अप्रैल 2019 को दोनों लोगों ने अपनी फ र्म के माध्यम से पहले 14.50 लाख रुपए जमा किए। इसके बाद देवेंद्र यादव ने 49 हजार रुपए की मांग की तो दोनों ने यह रकम भी जमा करा दी। 14.99 लाख रुपए लेने के बाद भी आरोपी युवक ने बाइक नहीं दी। दोनों के बीच व्हाट्सएप पर चैट भी किया था। इस मामले को लेकर गाड़ी दिलाने में माध्यस्ता कराने वाले मैकेनिक कामरान अली ने थाना पुलिस को आवेदन दिया था। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी युवक पर मामला दर्ज किया। पड़ताल में सामने आया कि आरोपी देवेंद्र यादव ललितपुर का रहने वाला है, और भोपाल में रहकर प्रॉपट्री डीलिंग का काम करता है। अब पुलिस आरोपी युवक की तलाश में ललितपुर जाने की तैयारी कर रही है। जल्द उसकी गिरफ्तारी के दावे किए जा रहे हैं।


About Author
Avatar

Mp Breaking News