विशेष विमान से पुडुचेरी भेजे गए 1600 कोरोना सैम्पल

भोपाल| मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है| वहीं बढ़ते संक्रमण और अधिक टेस्टिंग की जरुरत को देखते हुए विशेष विमान से अन्य राज्यों में संपेल भेजे जा रहे हैं| शुक्रवार को सैंपल टेस्टिंग के लिए सरकार ने विशेष विमान को भोपाल के लगभाग 1000 और इंदौर के 600 पेंडिंग सैम्पल लेकर पुडुचेरी रवाना किया|

अभी तक इस विमान से 2000 से अधिक सैंपल जांच के लिए प्रदेश से बाहर भेजे जा चुके है। आज भेजे गए इन 1600 सैंपल्स की रिपोर्ट अगले दो तीन दिनों में प्राप्त होगी। इस विशेष विमान में प्रशिक्षित मेडिकल स्टाफ समुचित सावधानियां बरतते हुए सैंपल को सनिटाइजेशन पश्चात रखते है। इस विमान को भोपाल एयरपोर्ट स्थित स्टेट हेंगर पर जाने से पूर्व और आने के पश्चात पूरी तरह सैनिटाइज किया जाता है। कैप्टन माजिद और कैप्टन विश्वास को इस प्लेन को उड़ाकर सकुशल पुडुचेरी पहुंचाने की जिम्मेदारी निभा रहे है।

Continue Reading

About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News