Bhopal News: राजधानी भोपाल के सरकारी स्कूल में मिड डे मील खाने के बाद एक दर्जन से ज्यादा बच्चे बीमार हो गए हैं। घटना के बाद बच्चों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। मामले की सूचना लगने पर एसडीएम स्कूल का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे और फिलहाल वहां खाना बनाने का काम करने वाले समूह को सस्पेंड कर दिया। सोमवार से यहां नया समूह खाना बनाने का काम करेगा पुलिस भी मामले की जांच में जुटी है। स्कूल के शिक्षकों का कहना है कि अक्सर खराब खाना दिया जाता है और गुरुवार को खाना खाने के बाद 20 बच्चे बीमार हो गए। शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती।
यह पूरा मामला बैरसिया के शासकीय प्राथमिक स्कूल भैंसोदा का है। यहां गुरुवार की दोपहर को मिड-डे-मील खाने वाले बच्चे बीमार हो गए। करीब दर्जनभर बच्चों की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। कुछ बच्चों को घर भेज दिया गया है और कुछ अभी भी हॉस्पिटल में ही हैं। घटना सामने आने के बाद जिला पंचायत की टीम स्कूल और अस्पताल के निरीक्षण पर पहुंची। स्कूल पहुंचने पर बच्चों को बासी कढ़ी और पूड़ी परोसे जाने का खुलासा हुआ। यहां मौजूद शिक्षक ने बताया कि कई बार मिड-डे-मील प्रभारी से इस बात की शिकायत की जा चुकी है लेकिन कार्रवाई नहीं की गई।
वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और बैरसिया के थाना प्रभारी का कहना है कि जांच रिपोर्ट नहीं आई है इसलिए एफआईआर दर्ज नहीं की गई है, जैसे ही रिपोर्ट आती है आगे की कार्रवाई होगी। बता दें कि जिस जगह पर बच्चे खाना खाते हैं अफसरों को वहां पर कुत्ता भी घूमते हुए मिला है। ये जानकारी भी मिली है कि अक्सर यहां पर यही स्थिति रहती है और बच्चों की सेहत के साथ बड़ा खिलवाड़ किया जा रहा है।
मामले में इतनी ज्यादा लापरवाही सामने आने के बाद एसडीएम आदित्य जैन का कहना है कि समूह की गतिविधियां सही नहीं पाई गई है जिसके चलते उसे सस्पेंड कर दिया गया। नए समूह को खाना बनाने के आदेश दिए गए हैं। जो भी लोग इस मामले में दोषी होंगे उनके विरुद्ध केस दर्ज करते हुए कार्रवाई की जाएगी। इसी के साथ एक टीम बनाकर मिड डे मील वितरण का निरीक्षण भी किया जाएगा।