MP-Corona Update मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के मरीजों में इजाफा हुआ है, यहाँ पाज़िटिव दर 6.7 पहुँच गई है। पिछले 24 घंटे में भोपाल में 14 नये मामलें सामने आए है जिसके बाद अब यहाँ 105 एक्टिव केस है, वही ग्वालियर Mएन 3 नये मामलें सामने आए है, जिसके बाद यहाँ अब कुल 26केस , होशंगाबाद 10 केस, इंदौर में 5 नये मामलों के बाद कुल 58 केस, जबलपुर में 23 केस, खंडवा में 3, रायसेन में 8, राजगढ़ में 24केस, सागर में 3, सीहोर में 3 नये मामलों के बाद कुल 15 केस हो गए है, वही प्रदेश में कोरोना मरीजों का आकंडा 287 पहुँच गया है। हालांकि जानकारों की माने तो कोरोना से स्वस्थ हो रहे मरीजों की संख्या ज्यादा है और मरीज तीन से पाँच दिन में इलाज मिलने के बाद ठीक हो रहे है।
