MP News : लापरवाही पर एक्शन, इंजीनियर निलंबित, 3 अधिकारियों की वेतनवृद्धि रोकी

MP NEWS

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। उपचुनाव (By-election) की जीत के बाद प्रदेश की शिवराज सरकार (Shivraj Government) एक्टिव मोड में आ गई है। लापरवाहों पर एक के बाद एक कार्रवाई की जा रही है। एक तरफ जहां गुरुवार को शिवपुरी में कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया (Yashodhara Raje Scindia) ने हाउसिंग बोर्ड के सब इंजीनियर (Sub Engineer) को निलबंति करने के निर्देश दिए वही नगरीय प्रशासन एवं विकास के आयुक्त निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने देवास जिले की नगर परिषद् लोहरदा में विभिन्न कालावधि में पदस्थ रहे 3 मुख्य नगरपालिका अधिकारियों की 2-2 वेतनवृद्धि संचयी प्रभाव से रोकने के आदेश दिये।

दरअसल, गुरुवार को तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने शिवपुरी में समीक्षा बैठक की थी, इस दौरान उन्होंने काम में लापरवाही बरतने पर हाउसिंग बोर्ड (Housing board) के सब इंजीनियर पी.के. जैन को निलंबित करने के निर्देश दिये । साथ ही जल-संसाधन विभाग (Department of Water Resources) के कार्यपालन यंत्री ओ.पी. गुप्ता का वेतन काटने के भी निर्देश दिये हैं।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)