MP में मार्च-जून महीने में पूरी होंगी 63 परियोजनाएं, ठेकेदारों को मिले ये निर्देश

Atul Saxena
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। शहरी क्षेत्रों में राज्य शासन द्वारा चलाई जा रही पेयजल, सीवरेज और मिनी स्मार्ट सिटी परियोजनाओं की लगातर मॉनिटरिंग की जा रही है। मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कंपनी के प्रबंध संचालक निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने आज शुक्रवार को इन परियोजनाओं की समीक्षा की।

प्रबंध संचालक निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने इस साल मार्च और जून माह में पूरी होने वाली परियोजनाओं की आज शुक्रवार को समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कोई भी जल प्रदाय परियोजना तभी पूर्ण मानी जाएगी जब नगर में 24 घंटे 7 दिन जल प्रदाय प्रारंभ हो जायेगा।

ये भी पढ़ें – महिला कर्मचारी के साथ की अभद्रता, ऑफिस में किया हंगामा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि कंपनी द्वारा क्रियान्वित की जा रही 32 परियोजनाएं मार्च में तथा 31 परियोजनाएं जून में पूरी करने का लक्ष्य है। इन परियोजनाओं में जल प्रदाय, सीवरेज और मिनी स्मार्ट सिटी के कार्य शामिल हैं। प्रबंध संचालक ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि हर घर में मीटरयुक्त नल कनेक्शन हो और सभी जल प्रदाय परियोजना जल प्रदाय करने में तकनीकी रूप से सक्षम हों।

ये भी पढ़ें – 2022 में बढ़ेगा कर्मचारियों का वेतन, सैलरी में होगी औसतन 9.1% की वृद्धि! जानिए कैसे?

प्रबंध संचालक निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने जल प्रदाय परियोजना कसरावद, गंजबसौदा और मैहर मिनी स्मार्ट सिटी परियोजना तथा चित्रकूट और अमरकंटक सीवरेज परियोजना में हो रही देरी के लिए नाराजगी जताई । उन्होंने संबंधित ठेकेदारों को काम शीघ्र पूरा करने की हिदायत दी। प्रबंध संचालक ने निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित करें कि कार्य निर्धारित समय में पूरा हो। यह अंतिम अवसर है, अन्यथा अनुबंध के प्रावधान अनुसार कार्यवाही की जायेगी।

ये भी पढ़ें – रेत कारोबारी के इकलौते बेटे के अपहरण का मामला, 3 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News