ईगल सीड्स पर होगी FIR, कृषिमंत्री बोले ‘किसानों से धोखाधड़ी करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे’

भोपाल। बीज के नाम पर किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ सरकार ने सख्ती दिखाई है| कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कमल पटेल (Kamal Patel) ने इंदौर (Indore) में बीज के नमूने अमान्य होने पर ईगल सीड्स कंपनी (Eagle Seeds Company) के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। कंपनी का लायसेंस निरस्त कर दिया गया है।

बता दें कि यह कंपनी मध्यप्रदेश के अलावा अन्य राज्यों में भी व्यवसाय कर रही है। इंदौर में 247 नमूनों की जांच में 17 नमूने फेल हुए इनमें से 14 ईगल सीड्स के ही हैं। इस मामले में कृषि मंत्री कमल पटेल ने साफ चेतावनी दी है कि किसानों के साथ धोखाधड़ी देशद्रोह है, ऐसे मामलों में रासुका के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। कमल पटेल ने कहा कि प्रदेश में इस बार खाद का कहीं कोई संकट नहीं है, प्रदेश में पहले से इंतजाम कर लिए जाने के कारण कहीं कोई समस्या नहीं आई। उन्होंने माना कि मानसून समय पूर्व आने से बोवनी कई जिलों में सौ फीसदी तक हो गई इससे वहां मांग और आपूर्ति में अंतर है हालांकि इसकी पूर्ति के प्रयास किए जा रहे हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News