भोपाल। तालीम की अहमियत और इससे बनने वाले सुनहरे कल को जानने, समझने और इसकी फिक्र करने जरूरत आज हर तरफ महसूस की जा रही है। तालीम से ही हर समस्या का समाधान हासिल किया जा सकता है और इसके जरिये ही दुनिया की हर जंग जीती जा सकती है। ऐसे में तालीम से गाफिल और गुमराह लोगों तक एक बेहतर संदेश देने की जरूरत है। इस कमी को पूरा करने के लिए राजधानी भोपाल में एक आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देशभर के नामवर शिक्षाविद मौजूद रहकर विभिन्न विषयों पर अपनी बात रखेंगे।
एसोसिएशन ऑफ इंडियन मुस्लिम के अध्यक्ष औवेस अरब ने बताया कि 6 जनवरी को राजधानी के गांधी भवन में एक आयोजन किया जाएगा। एएफआई के सहयोग से किए जाने वाले इस कार्यक्रम में तालीम के फरोग के लिए किए जाने वाले प्रयासों और भविष्य में इससे होने वाले फायदों पर बात की जाएगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न विषयों पर बात करने के लिए देशभर के शिक्षाविदों को आमंत्रित किया गया है।