भोपाल: हॉर्स ट्रेडिंग (Horse Trading ) को लेकर लगातार सियासी उठापटक जारी है। सभी भाजपा और कांग्रेस के नेता एवं मंत्री एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप करते हुए नज़र आ रहे हैं। कांग्रेस में कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है उन्हें जब जो मर्जी आता है वह कर देते हैं। रातों रात डीजी को बदल दिया जा रहा है। असंतोष चरम पर है। कांग्रेस का विधायक जब इस्तीफा भेजता है तो कहा जाता है कि कोई इस्तीफा नहीं हुआ है।
इसी के बीच कमलनाथ पर निशाना साधते हुए विश्वास सारंग (Vishwas Sarang) ने कहा कि मुख्य मुद्दा है कि एक कांग्रेस का विधायक जो तीसरी बार का विधायक है | उसे समय विधायक माना गया जब कोई कांग्रेस की तरफ मुंह करके सोता नहीं था | उसकी ऐसी क्या परिस्थितियां बनी जो उसे सरकार से असंतुष्ट होकर इस्तीफा देना पड़ा, उन्होंने किसान की समस्या उठाई और कहा है कि वह जनता जिन्होंने मुझे विधायक बनाया है उनके साथ मैं न्याय नहीं कर पाया हूँ, मुझे लगता है कि मुद्दा इसी बात से स्पष्ट होता है कि कांग्रेस का एक विधायक इस्तीफा देता है और आप अपनी राजनीतिक स्थिति को ठीक करने के लिए उसे झूठलाते हो | मुछे अच्छा लगता, जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इस बात को लेकर चिंता व्यक्त करते कि कांग्रेस के विधायक ने इस्तीफा क्यों दिया | बल्कि इस बात की चिंता नहीं करते की किसको झूठलाया गया |