PM मोदी को सपोर्ट करने नमो हुडी पहन कर विधानसभा पहुंचे आकाश विजयवर्गीय

Published on -

भोपाल। लोकसभा चुनाव से पहले देश में बीजेपी की ओर से एक चुनाव कैंपेन शुरू की गई है।  इंटरनेट पर NAMO Merchandise नाम की एक वेबसाइट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रचार करते हुए उनसे जुड़े कुछ प्रोडक्ट बेच रही है। अभी कुछ दिन पहले बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर संसद में एक हुडी पहनकर आए थे जिसमें नमो अगेन लिखा हुआ था। अब यही हुडी भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और इंदौर से विधायक आकाश विजयवर्गीय भी पहने दिखे। वह विधानसभा में नमो अगेन लिखी हुडी पहनकर विधानसभा पहुंचे। 

विधानसभा में आकाश की नमो अगेन हुडी के कारण सभी का ध्यान अपनी ओर खींचते दिखे। उनके सात पूर्व मंत्री और भोपाल नरेला से विधायक विश्वास सारंग भी दिखे। दरअसल, देश भर में मोदी अगेन कैंपेन तल रहा है। इससे पहले आकाश के अलावा पियूष गोयल, किरेन रिजिजू और राज्यवर्धन राठौर को ये हुडी पहने देखा गया है। इन प्रोडक्ट्स का बीजेपी के बड़े नेता प्रचार कर रहे हैं और हो सकता है कि संचालकों का बीजेपी से कोई संबंध हो। हुडी के अलावा NAMO Merchandise पर मोदी मास्क, टी-शर्ट, स्टीकर्स, मग, कैप, नोटबुक, पेन, मैग्नेट, किताबें और कीचेन भी बिक रही हैं।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News